एक ऐसा नाम जिसने अपनी कड़ी मेहनत से एक मुकाम हासिल किया। इस शख्स ने फेरी लगाने से लेकर माइनिंग,मोरंग,ठीकेदारी और सफल बिजनेसमैन बन कर समाज सेवा के काम को भी अंजाम दे रहे हैं ।
यूं तो इन्होंने बहुत ही कड़े संघर्ष किए और आज एक ऐसा मुकाम हासिल किया जिसने समाज सेवा के इतिहास में एक अध्याय लिख दिया है।
देहरी डालमियानगर मारवाड़ी शाखा का अध्यक्ष निर्वाचित होना 2017 में दीपावली मिलन कार्यक्रम में नए अध्यक्ष का चुनाव हुआ। जिसमें श्री पवन झुनझुनवाला जी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। अध्यक्ष बनते ही रॉकेट की गति से भी तेज होकर समाज सेवा से जुड़ गए। इनके द्वारा किए गए कुछ कार्य निम्न प्रकार हैं।
सर्वप्रथम छठ व्रतियों को साड़ी का वितरण/बिहार के महान आस्था के पर्व छठ पूजा में 3000 से ऊपर व्रतियों को साड़ी एवं फल का वितरण हर साल शुरू किया गया है जो अभी तक निरंतर चल रहा है।
कंबल वितरण/बिहार में बहुत कड़ाके की ठंड पड़ती है यह सबको मालूम ही है। गरीब असहाय लोगों के बीच वार्ड सदस्यों के द्वारा चिन्हित करके 39 वार्डों में लगभग 5000 बढ़िया गुणवत्ता वाले कंबल हरेक साल बांटे जाते हैं । इसके अलावा रात में भी सोए हुए मुसाफिरों गरीबों को चुपचाप कंबल दिया जाता है।