आम सभा की बैठक:अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा के अध्यक्ष बने पवन झुनझुनवाला

अखिल भारतीय संतमत सत्संग के 110 वां महा अधिवेशन के दूसरे दिन रविवार को सत्संग के बाद आम सभा की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में महासभा के सभी पदाधिकारी और देश भर से आए हुए सदस्यों ने भाग लिया। बैठक के बाद सर्वसम्मति से पवन झुनझुनवाला को अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा का अध्यक्ष चुना गया। इसकी घोषणा महामंत्री दिव्य प्रकाश और उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने किया।

महामंत्री ने बताया कि डेहरी महर्षि मेंही आश्रम के अध्यक्ष श्री पवन झुनझुनवाला के अच्छे कार्यों को देखते हुए इनको अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है। कहा कि इनके नेतृत्व में अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा का उद्देश्य देश विदेशों में सत्संग का प्रसार प्रचार करना है। संतों महात्माओं की वाणी हर व्यक्ति तक पहुंचाना है। अध्यक्ष बनने के बाद पवन झुनझुनवाला ने कहा कि वह सभी को साथ लेकर चलेंगे। संत समाज के लोगों, सत्संगी भाइयों, साधु संतों का प्रवचन हर आश्रम में प्रतिदिन हो इस पर भी ध्यान दिया जाएगा। बड़े अधिवेशन के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाएगा जिससे सत्संग समाज का विस्तार होगा।‌‌‌‌‌‌‌

संतमत सत्संग का राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पवन झुनझुनवाला को चुने जाने पर बधाई देने वालों में संतमत सत्संग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव, महामंत्री दिव्य प्रकाश, प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के संरक्षक संत शर्मा, वेद प्रकाश शर्मा, नगर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी संजय गुप्ता, श्रवण कुमार अटल, अर्जुन केसरी, सूर्य देव यादव, महर्षि मेंही ध्यान योग आश्रम डेहरी के संरक्षक भोला बाबू, उपाध्यक्ष गौतम पंडित, सचिव बिहारी प्रसाद केसरी, कोषाध्यक्ष भिखारी राम, संतोष कुमार, राजू प्रसाद, अखिलेश प्रसाद, किशन कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।

Color Switcher